Posts

Showing posts from March, 2018

आखों को स्कैन करने दिल की बीमारी का पता लगाएगा गूगल का एआई सिस्टम

Image
आंख को स्कैन करके दिल के रोग की जानकारी देगा गूगल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गूगल ने करीब 3 लाख लोगों पर इस प्रक्रिया को टेस्ट किया है। नई दिल्ली(टेक डेस्क)।  तकनीक की दुनिया में गूगल ने एक बड़ा ऐलान किया है। गूगल एक ऐसी तकनीक लेकर आ रहा है, जिससे आंखों को स्कैन करके दिल की बीमारी की पता लगाया जा सकता है। दरअसल गूगल के शोधकर्ताओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(एआई) के जरिए एक ऐसा सिस्टम बनाया है, जो आंख स्कैन करके दिल की बीमारी का पता लगाएगा। गूगल के इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की एक और बड़ी खासियत ये भी है कि, ये रेटिना को स्कैन करके मरीज की तमाम जारकारी देगा। इन जानकारियों में किसी भी शख्स की उम्र, रक्त चाप(ब्लड प्रेशर) और धूम्रपान संबंधी आदतें शामिल हैं। इन जानकारियों की मदद से किसी भी आदमी के दिल संबंधित बिमारी का पता लगाया जा सकता है। ये प्रक्रिया उतनी ही सटीक है जितनी मौजूदा समय में इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है। Nature Journal Biomedical Engineering में प्रकाशित एक पत्र में इस काम की जानकारी दी गई है। ये रिसर्च गूगल और इसकी सहायक कंपनी के कुछ वैज्ञानिकों की तरफ से किया जा रह

फोटो और वीडियो के डिलीट होने पर न हों परेशान, ये एप्स करेंगे आपकी मदद

Image
इन एप्स की मदद से यूजर अपने डिलीट फोटो और वीडियो को आसानी से रिकवर कर सकेंगे। नई दिल्ली(टेक डेस्क)।  क्या आप इसलिए परेशान हैं क्योंकि गलती से आपकी पसंद का फोटो या वीडियो आपके मोबाइल से डिलीट हो गया है? तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कई बार बिना काम की वीडियो और फोटोज को डिलीट करने के चक्कर में यूजर अपनी पसंद का कंटेंट गलती से डिलीट कर देते हैं और परेशान होने लगते हैं। हम आपको उन एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें डाउनलोड करने के बाद आप अपने डिलीट कंटेंट को वापस से रिकवर कर सकेंगे। तो डालते हैं इन एप्स पर एक नजर। DiskDigger Photo Recovery-  एप को गूगल प्ले स्टोर से आप डाउनलोड कर सकते हैं। एप को 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। एप को 1 लाख 83 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रिव्यू दिया है। एप को प्ले स्टोर पर यूजर्स से 4.2 रेटिंग मिल चुकी है। एप सिर्फ डिलीट फोटोज को ही रिकवर करता है। एप की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसका बिना फोन को रूट किए कंटेंट को रिकवर करना है। हालांकि रूट न करने पर वो परिणाम आपको शायद न देखने को मिलें जो रूट करने

लैपटॉप और पीसी की स्पीड का इन आसान तरीकों से लगाएं पता

Image
Publish Date:Sun, 04 Mar 2018 08:53 AM (IST) इन तीन आसान तरीकों की मदद से यूजर अपने पीसी और लैपटॉप की स्पीड और सिस्टम की जानकारी को हासिल कर सकेंगे। नई दिल्ली (टेक डेस्क)।  क्या आपका पीसी या लैपटॉप स्लो काम कर रहा है? क्या आपके सिस्टम में कोई भी फाइल खुलने में काफी समय लग रहा है? तो अब परेशान न होएं बल्कि इन आसान तरीको को अपनाएं। दरअसल कई बार होता कि हम अपने सिस्टम पर काम करते हैं और अचानक से हमारा डिवाइस स्लो काम करने लगता है। ऐसे समय में सबसे पहले इस बात का ध्यान देना चाहिए कि कहीं हमारे सिस्टम पर बैकग्राउंट एप्स तो ज्यादा जगह नहीं ले रही हैं, जिसके चलते हमारा सिस्टम स्लो हो गया है। हम आपको उन आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने सिस्टम की सारी जानकारी का पता लगा पाएंगे, इसके अलावा ये भी पता लगा पाएंगे कि आपका सिस्टम स्लो है कि नहीं? पहला तरीका: सीपीयू की स्पीड चेक करने के लिए सबसे पहले अपने सिस्टम की Property में जाएं। Property में जाने के लिए सबसे पहले My Computer पर माउस को ले जाएं और फिर राइट क्लिक करें। यहां आपको P

http://activeterium.com/Fupu

Image
http://activeterium.com/Fupu

indian street talent

Image